विदेश / दुनिया में कोरोना वायरस के और भी ज़्यादा खतरनाक वैरिएंट्स फैल सकते हैं: डब्ल्यूएचओ

Zoom News : Jul 16, 2021, 09:30 AM
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि दुनिया में कोरोना वायरस के और भी ज़्यादा ख़तरनाक वैरिएंट्स फैल सकते हैं जिससे महामारी को रोकना मुश्किल हो सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस के मुताबिक, “कमेटी ने चिंता जताई है कि कोविड- 19 महामारी को लेकर ग़लत राय बनाई जा रही है कि ये ख़त्म होने जा रही है, जबकि फिलहाल ये महामारी ख़त्म होने के नज़दीक भी नहीं है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि “कमेटी ने चिंता जताई है कि कोविड- 19 के नए और संभवत: ज़्यादा ख़तरनाक ‘वैरिएंट्स ऑफ़ कंसर्न’ के सामने आने की प्रबल संभावनाएं हैं जिनकी वजह से इस महामारी पर नियंत्रण पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा.“

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER