मास्को / रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता

News18 : Mar 25, 2020, 10:09 AM
मास्को। रूस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूंकप (Earthquake) की तीव्रता 7.5 मापी गई है। इसका केंद्र रूस के कुरिल आइलैंड से करीब 218 किलोमीटर दूर साउथ-साउथईस्ट के सेवेरो में मिला है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के ये झटके स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर को महसूस किए हैं। USGS ने भूकंप के बाद सुनामी की आंशका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। बता दें कि सेवेरो-कुरिल'स्क एक छोटा सा शहर है, जिसकी आबादी करीब 2500 है। पहले यहां भूंकप की तीव्रता 7.8 बताई जा रही है, लेकिन बाद में इसे 7.5 बताया गया।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER