जयपुर / उप निरीक्षक भर्ती लिखित परीक्षा जिसके जीरो नम्बर वह भी पास

Zoom News : Aug 27, 2019, 01:57 PM
राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया है। इसमें एक ऐसी खास बात रही जो चौंकाने वाली है। हालांकि आरपीएससी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक पद के मुकाबले बीस अभ्यर्थियों को मौका दिया है। ऐसे में शारीरिक दक्षता परीक्षा भी कड़ी होने वाली है। परन्तु पूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए आए परिणामों में इस बार सभी को पास कर दिया गया है।
लम्बे इंतजार के बाद आई उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है। हालांकि शारीरिक ​दक्षता के लिए करीब दस हजार अभ्यर्थियों को योग्य माना गया है। कट आफ के मामले में इस बार अनुसूचित जनजाति के युवा अनुसूचित जाति वाले युवाओं से अधिक नम्बर लाए हैं। वहीं ओबीसी, एमबीसी और एसबीसी का कट आफ बराबर रहा है।


यह रही कट आफ
सामान्य, ओबीसी, एमबीसी की 201.9
एसटी 164.96
एससी 161.89
महिलाएं : सभी पास
पूर्व सैनिक : सभी पास

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER