Corona Lockdown / हनुमान की मूर्ति के बारे में फैली ऐसी अफवाह, उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां

मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है, शहर के बीच एक हनुमान जी के मंदिर के पास अचानक उस समय भीड़ लग गई जब मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ति की आंख से खून निकलने की अफवाह उड़ गई। हनुमान के इस रूप के दर्शन की लालसा लिए वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इतनी भारी भीड़ देखकर लोग हैरान रह गए।

AajTak : Apr 20, 2020, 10:10 AM
लखीमपुर | कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों से इसके उल्लंघन की की खबरें आती रहती हैं। पुलिस की टीम इस बात को लेकर सतर्क है कि हर हाल में लोग अपने घरों में रहें। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां हनुमान की मूर्ति के बारे में ऐसी अफवाह फैली कि लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं।

मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है, शहर के बीच एक हनुमान जी के मंदिर के पास अचानक उस समय भीड़ लग गई जब मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ति की आंख से खून निकलने की अफवाह उड़ गई। हनुमान के इस रूप के दर्शन की लालसा लिए वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इतनी भारी भीड़ देखकर लोग हैरान रह गए। हनुमान जी की आंखों से आंसू निकलने की झूठी जानकारी के बाद लोग उसे देखने पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना भूल गए। कोई फोटो खींचने लगा तो कोई सेल्फी लेने लगा।

मौके पर पहुंचे एक युवक ने बताया कि हमको यह सूचना मिली कि भगवान हनुमान खून के आंसू रो रहे हैं, तो हमने कहा चलो हम भी देख आते हैं। यह सब प्रकृति का या किसी ने कुछ किया होगा उसी के आधार पर यह सब हो रहा है, क्योंकि मंदिर भी कई दिनों से नहीं खुला है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा। कोतवाली लखीमपुर के इंस्पेक्टर आरके शुक्ला ने बताया कि यह सिर्फ अफवाह थी। जब मंदिर की धुलाई हुई थी तो उसमें कहीं सिंदूर रह गया होगा वही निकल रहा था। लोगों के बीच इस बारे अफवाह उड़ गई। उन्होंने बताया कि करीब 300 आदमी इकट्ठा हो गए थे। सबको घर भेज दिया गया है।