घरेलु हिंसा / सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला- बहू मिलेगा पति के माता-पिता के घर में रहने का अधिकार

Zoom News : Oct 15, 2020, 02:07 PM
नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने बहू के पक्ष में आज एक बड़ा फैसला लिया है। SC ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत बहू को अपने पति के माता-पिता के घर में रहने का अधिकार है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने तरुण बत्रा मामले में दो न्यायाधीशों की पीठ के फैसले को पलट दिया है।

गौरतलब है कि तरुण बत्रा मामले में दो जजों की बेंच ने कहा था कि कानून में बेटियां, अपने पति के माता-पिता के स्वामित्व वाली संपत्ति में नहीं रह सकती हैं। अब तीन सदस्यीय पीठ ने तरुण बत्रा के फैसले को पलटते हुए 6-7 सवालों के जवाब दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि पति की अलग-अलग संपत्ति में ही नहीं, बल्कि साझा घर में भी बेटी का अधिकार है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER