विशेष / 23 सेकंड में 30 बार कलाबाजी कर चौंकाया: वीडियो वायरल

Live Hindustan : Sep 11, 2019, 07:36 AM
पिछले दिनों दो स्कूली बच्चों का सड़क पर जिमनास्टिक कौशल का प्रदर्शन करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो ओलंपियन नादिया कोमांसी ने भी साझा किया था, जिसके बाद दोनों बच्चों को सरकार की ओर से जिमनास्टिक का प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है। अब एक अन्य युवक का बैकफ्लिप या कलाबाजी करने का वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया से

इसकी खास बात यह है कि यह 23 सेकंड में लगातार 30 बैकफ्लिप कर सकता है। श्वेता एंटोमन नामक ट्विटर अकाउंट से साझा किए गए वीडियो से केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को भी टैग किया गया है। वीडियो में युवक खुले आसमान तले अपने कलाबाजी कौशल का प्रदर्शन करता दिख रहा है। 

वीडियो के साथ एक पोस्ट लिखा गया है, ‘जबरदस्त। एक बार में 30 कलाबाजी। हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है बस एक मौका और लोगों का साथ मिल जाए।' वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER