Sushant Case / मुंबई पहुंची CBI की टीम, पुलिस कमिश्नर बोले- हम सहयोग करेंगे

ABP News : Aug 20, 2020, 08:29 PM
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है। इससे पहले आज मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की। इस दौरान उनसे जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या आप सीबीआई की टीम का सहयोग करेंगे। इसके जवाब में सिंह ने कहा, ''बेशक, हम सहयोग करेंगे।''

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे। इसके बाद इसकी जांच कर रही मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 56 लोगों के बयान दर्ज किए।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे जाने को विधिसम्मत करार दिया था। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को ट्रांसफर करने में सक्षम है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंची है। इस दौरान सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट का भी दौरा करेगी और जरूरी सबूत इकट्ठा करेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER