AMAR UJALA : Apr 02, 2020, 04:01 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार भी इन दोनों के लाइमलाइट में आने की वजह दोनों की निजी तस्वीरें हैं। इन्हीं निजी तस्वीरों की वजह से ये दोनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। खास बात है कि राजीव और चारू ने ये तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीवी अभिनेत्री और राजीव सेन की पत्नी चारू ने बैंगनी रंग का नाइट सूट पहना हुआ है। वहीं राजीव शर्टलेट हैं। तस्वीरों में ये दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की ये प्राइवेट तस्वीरें ट्रोलर्स को पसंद नहीं आईं और वो इन दोनों को ट्रोल करने लगे। राजीव सेन ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- 'इन दिनों में मैं प्यार में क्वारंटीन हूं। और आप?' एक यूजर ने इन दोनों की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ये बहुत ही निजी तस्वीरें हैं इंस्टा पर पोस्ट करने के लिए। तुम लोग क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो। अगर तुम्हारे ससुर देख लेंगे तो।'
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'इस तरह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करनी चाहिए। कुछ चीजें निजी होती हैं।' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया- 'तुम लोग इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट कर रहे हो?' चारू और राजीव की ये पहली तस्वीरें नहीं हैं जिनकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हों। इससे पहले भी इन्होंने ऐसी ही कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसकी वजह से ट्रोल हुए थे।इन दोनों ने पिछले महीने कार में रोमांस करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं। राजीव और चारू ने बीते साल सात जून को गोवा में शादी की थी। शादी के बाद से ही यह दोनों हनीमून पर गए हुए हैं। यह शादी बंगाली और राजस्थानी रीति-रिवाज से हुई थी। इससे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। चारू और राजीव की शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार के अलावा चंद दोस्त शामिल हुए थे। 3 दिनों तक चले शादी के कार्यक्रम में सगाई, हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल था।