देश / 31 अगस्त तक बढ़ाया गया अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवा पर लगा प्रतिबंध

AMAR UJALA : Jul 31, 2020, 10:25 PM
नई दिल्ली | विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक के लिए लागू था। 

डीजीसीए ने एक बयान में कहा, 'सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री उड़ान सेवा पर जारी प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है।' ये प्रतिबंध कारगो उड़ानों और डीजीसीए से विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा। 

बता दें कि देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी और इससे पहले ही 23 मार्च को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई यात्रा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा सेवा शुरू कर दी गई थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा अभी भी बहाल नहीं हो पाई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER