News18 : Apr 21, 2020, 05:30 PM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पूरी तरह ठप हो रखा है और भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट और सीरीज के समीकरण भी बिगड़ते दिख रहे हैं। इस वायरस की वजह से आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब अक्टूबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020) पर भी खतरा है। इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए एक अनोखा सुझाव दे दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत, आस्ट्रेलिया के साथ टी20 विश्व कप की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है। बता दें इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप होना है और अगले साल 2021 में भारत को इसकी मेजबानी करनी है।
गावस्कर ने कहा- भारत में कराया जाए टी20 वर्ल्ड कप
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडिया टुडे से बातचीत में सुझाव दिया, , 'जैसा कि हम सभी को पता है ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है।' उन्होंने कहा, 'अगले साल टी20 विश्व कप भारत में होना है। अगर भारत और आस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।'आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है। गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। इसके बाद आप नवंबर में टी20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है।'
बता दें ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की बात कह चुके हैं। दरअसल अगर ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन हट भी गया तो ऑस्ट्रेलिया की सरकार तुरंत भरे हुए स्टेडियम में वर्ल्ड कप आयोजन करने की इजाजत नहीं देगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का मानना है कि खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट के आयोजन से अच्छा उसे स्थगित ही कर दिया जाना चाहिए।
गावस्कर ने कहा- भारत में कराया जाए टी20 वर्ल्ड कप
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडिया टुडे से बातचीत में सुझाव दिया, , 'जैसा कि हम सभी को पता है ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है।' उन्होंने कहा, 'अगले साल टी20 विश्व कप भारत में होना है। अगर भारत और आस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।'आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है। गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो टी20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। इसके बाद आप नवंबर में टी20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है।'
बता दें ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की बात कह चुके हैं। दरअसल अगर ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन हट भी गया तो ऑस्ट्रेलिया की सरकार तुरंत भरे हुए स्टेडियम में वर्ल्ड कप आयोजन करने की इजाजत नहीं देगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का मानना है कि खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट के आयोजन से अच्छा उसे स्थगित ही कर दिया जाना चाहिए।