Taarak Mehta / मेकर्स बोले- ‘दया बेन’ के न होने से शो पर कोई फर्क नहीं, लौटती हैं तो ठीक नहीं तो…

Jansatta : Jul 28, 2020, 09:51 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पुराने शोज में से एक है। इसी के साथ ही आज (28 जुलाई 2020) इस शो को चलते हुए पूरे 12 साल पूरे हो चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते बीच में शो बंद हो गया था लेकिन अब शो ने रफ्तार पकड़ना फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि शो में अब तो दयाबेन की एंट्री होगी। लेकिन अभी तक फैंस दयाबेन के इंतजार में ही हैं।

इसको लेकर अब शो मेकर असित मोदी ने कहा है कि इस किरदार के न होने से शो को कोई फर्क नहीं पड़ा है। दर्शकों ने इस बात को समझा है। अगर दया शो में नहीं भी होती तो भी शो होगा औऱ आगे बढ़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक असित मोदी ने कहा- ‘इस शो को दया बेन के बगैर करीब ढाई साल बीत गए हैं। फिर भी शो अच्छा कर रहा है। दया के न होने से शो की पॉपुलैरिटी में कोई फर्क नहीं पड़ा है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘हमारे शो के दर्शकों ने इस बात को भली भांति समझा है। दर्शक अभी भी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि हम दया को ला रहे हैं। लेकिन दिशा वकानी अगर शो में वापसी नहीं करना चाहतीं तो भी शो नहीं रुकेगा, शो मस्ट गो ऑन।’

असित मोदी ने आगे कहा- ‘शो को बराबर दर्शकों का प्यार मिल रहा है। अब दिशा का शो में होना ना होना चर्चा का विषय नहीं रहा। वो आएंगी तो ठीक नहीं आएंगी तो भी ठीक। फिर हम नई दया बेन को लाएंगे। काम के मामले में किसी से जबरदस्ती नहीं की जा सकती।’

बता दें, COVID-19 की वजह से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ठप हो गई थी। सभी टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थीं। 3 महीने तक कोई शो फ्रेश कंटेंट नहीं दे पा रहा था, क्योंकि शूटिंग्स रोक दी गई थीं। लेकिन अब एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लाइफ पटरी पर आ गई है। लेकिन दयाबेन के रूप में दिशा वकानी की वापसी शो में अभी भी एक सवाल बना हुआ है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER