Zee News : Apr 03, 2020, 05:11 PM
नई दिल्ली: तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े कोविड-19 के मामले 14 राज्यों से आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें से कुछ लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।
अग्रवाल ने कहा, "दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भारत से जा चुके 360 विदेशी नागरिकों को काली सूची में डालने की कार्रवाई शुरू हो गई है।"
उन्होंने बताया, "कोविड-19 से खतरे का आकलन करने में मददगार सरकारी मोबाइल एप को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।" आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया, "कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 लैब हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं।"
अग्रवाल ने कहा, "दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भारत से जा चुके 360 विदेशी नागरिकों को काली सूची में डालने की कार्रवाई शुरू हो गई है।"
उन्होंने बताया, "कोविड-19 से खतरे का आकलन करने में मददगार सरकारी मोबाइल एप को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।" आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया, "कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 लैब हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं।"