नई दिल्ली / करतारपुर कॉरिडोर पर वार्ता कल, पाकिस्तान ने कमेटी से खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला को हटाया

Dainik Bhaskar : Jul 13, 2019, 09:35 PM
भारत ने गोपाल सिंह चावला के वार्ता कमेटी में होने पर ऐतराज जताया था

चावला आतंकी हाफिज सईद का करीबी और खालिस्तान समर्थक है

भारत और पाक के बीच कॉरिडोर को लेकर 14 मार्च को पहली बैठक हुई थी

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर पर वार्ता से एक दिन पहले पाकिस्तान ने खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को अपनी कमेटी से हटा दिया है। भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच रविवार को बाघा बॉर्डर पर कॉरिडोर को लेकर दूसरे दौर की बातचीत होनी है। इससे पहले भारत ने चावला के वार्ता कमेटी में होने पर आपत्ति जताई थी। दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत 14 मार्च को हुई थी, तब ड्राफ्ट एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया गया था।इमरान खान सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हमें पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) का पुनर्गठन किए जाने पर खुशी है। नई कमेटी में गोपाल सिंह चावला का नाम नहीं है। इसके बाद भारत ने कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच कॉरिडोर को लेकर गतिरोध खत्म करने में मदद मिलेगी। अब पाकिस्तान के साथ दूसरे दौर की वार्ता में करतारपुर के मुद्दे सुलझाए जा सकेंगे।

मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद यह पहली और अब तक पाकिस्तान के साथ यह दूसरी दौर की वार्ता है। इससे पहले 14 मार्च को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने ड्राफ्ट एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया था। भारत कॉरिडोर के निर्माण पर 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके जरिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक सिक्युरिटी, सर्विलांस सिस्टम, 5000 से लेकर 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम किए जाएंगे।

कॉरिडोर के 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद

करतारपुर कॉरिडोर पंजाब में गुरदासपुर से तीन किमी दूर भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगा होगा। सिख श्रद्धालु इस कॉरिडोर से पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक सीधे दर्शन के लिए जा सकेंगे। यहीं पर 1539 में गुरू नानक देव ने अपना आखिरी वक्त गुजारा था। कॉरिडोर के गुरू नानक देव की 550वीं वर्षगांठ से पहले 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

कौन है गोपाल चावला?

गोपाल सिंह चावला को खालिस्तान समर्थक माना जाता है। वह लंबे वक्त से पाकिस्तान में रह रहा है। चावला ने पिछले साल भारतीय अधिकारियों को लाहौर के गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया था। नवंबर 2018 में अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले में भी जांच के दौरान उसकी संलिप्तता पाई गई थी। आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है और उसे एक फोटो में हाफिज के साथ देखा गया था। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर भी चावला उनके साथ नजर आया था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER