चेन्नई / 4 साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताए, विश्व रिकॉर्ड बनाया

Dainik Bhaskar : Aug 07, 2019, 01:12 PM
चेन्नई. तमिलनाडु की चार साल की बच्ची ने 84 सेकंड में 49 देशों के झंडे देखकर उनके नाम बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई की रहने वाली वेयाशिनी ने सिर्फ 49 देशों के झंडे ही पहचाने बल्कि, उनकी राजधानी के नाम बताकर भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस रिकॉर्ड के लिए चार वर्षीय मासूम को सभी एशियाई देशों के झंडे पहचानकर उनके नाम बताने थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछला रिकॉर्ड भी 4 साल की बच्ची के नाम था, लेकिन वेयाशिनी ने देश के नाम बताने के साथ-साथ राजधानी भी बताई और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ट्राइंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला सर्टिफिकेट

जिस वक्त बच्ची देश के नाम और राजधानी बता रही थी, तब वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी वहीं थे। वेयाशिनी के रिकॉर्ड तोड़ते हुए ट्राइंफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने बच्ची को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER