Coronavirus In India / कोरोना का तांडव, दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा 25462 नए मामले, 161 मौतें

Zoom News : Apr 19, 2021, 06:42 AM
Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 25462 नए मामले सामने आए। यानी हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह बीते 24 घंटे में 161 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई। 


कोरोना से दिल्ली बीजेपी की नेता का निधन 

इस बीच दिल्ली बीजेपी की मंत्री संतोष गोयल का कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि संतोष गोयल के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं, यह बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। महामारी के दौरान उनके द्वारा जनता के लिए किए गए सेवा कार्य सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। 

दिल्ली बीजेपी की नेता संतोष गोयल का निधन

इस बीच दिल्ली बीजेपी की मंत्री संतोष गोयल का कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि संतोष गोयल के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं, यह बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। महामारी के दौरान उनके द्वारा जनता के लिए किए गए सेवा कार्य सभी कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। 


दिल्ली सरकार का आदेश

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना के इलाज में लगे सभी नर्सिंग होम/प्राइवेट अस्पताल अपनी कुल क्षमता के 80% ICU और नार्मल बेड कोरोना के लिए रिज़र्व करें। 


दिल्ली सरकार का 4 एयरलाइंस पर एक्शन

दिल्ली सरकार ने इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट, एयर एशिया के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रीयों का नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक ना करने पर इन एयरलाइंस पर एक्शन लिया गया। सरकार ने DDMA एक्ट के तहत एक्शन लिया है। 

इस बीच सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, यमुना खेल परिसर और सरकारी स्कूल का दौरा किया। इन तीन स्थानों पर जल्द ही 1500 ऑक्सीजन बेड एक्टिव हो जाएंगे।  


वीकेंड लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन

दिल्ली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया। रविवार को कुल 569 एफआईआर दर्ज की गईं और 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 2,369 चालान काटे गए। 

दिल्ली में आईसीयू और ऑक्सीजन की भारी कमी

कोरोना से बिगड़ते हालातों पर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 24 हजार केस आए थे और उससे पिछले 24 घंटे में साढ़े 19 हजार केस आए थे। इससे पता चल रहा है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। उससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30% हो गया। जबकि इससे 24 घंटे पहले तक ये 24% था। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए जो बेड रिजर्व हैं, वो काफी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं। आईसीयू बेड्स की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में मिलाकर 100 से भी कम आईसीयू बेड्स बचे हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER