विश्व टेस्ट चैंपियनशिप / विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए मंगलवार को 15-सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए 20-सदस्यीय टीम इंग्लैंड में मौजूद है। इनमें अक्षर पटेल, के.एल. राहुल, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल के लिए टीम से बाहर रखा गया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 16, 2021, 09:59 AM
World Test Championship final: भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. भारतीय टीम 18 जून से लेकर 22 जून के बीच साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपिय़नशिप का फाइनल खेलेगी. ऐतिहासिक फाइनल में इन 15 में से बेस्ट XI खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है. इस टीम में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को भी विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. साहा विकल्प विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड ने भी इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. बता दें कि चोटिल होने के कारण जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए थे. 15 सदस्यीय़ टीम में हनुमा विहारी को भी जगह मिली है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए टीम में नहीं चुना गया है.

भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह ऐतिहासिक फाइऩल काफी अहम साबित होने वाला है. यदि भारतीय टीम फाइनल जीनते में सफल रही तो कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार कोई आईसीसी का टूर्नामेंट जीतेगा.

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आपस में प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम को टेंशन दे दी है. रोहित शर्मा के अलावा जडेजा ने भी अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी कर खुद के फॉर्म में रहने की सूचना दे दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह. इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव