देश / तेलंगाना सरकार के मंत्री बोले- ताड़ी पीने से ठीक हो सकती हैं कैंसर समेत 15 बीमारियां

News18 : Sep 02, 2020, 08:08 AM
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार में आबकारी मंत्री ने कैंसर की दवा के बारे में अजीबोगरीब दावा किया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार में आबकारी मंत्री श्रीनिवास गौड़ (V Srinivas Goud) ने कहा है कि ताड़ी पीने से कम से कम 15 तरह की बीमारियां ठीक हो सकती हैं, जिसमें कैंसर भी शामिल है। बताया गया कि राज्य स्थित जनगांव जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा यह बात स्टडी में सामने आई है कि ताड़ी के पेड़ों से निकलने वाली ताड़ी में खूब मेडिकल खूबियां होती हैं और यह दवाई का काम करती है।

गौड़ ने कहा कि ताड़ी से कम से कम 15 तरह की बीमारियां ठीक हो सकती हैं। अगर रोज ताड़ी पी जाए तो इससे कैंसर भी ठीक हो सकता है। किसी में यह गरीबों की शराब कहलाती थी लेकिन अब मर्सडीज में घूमने वाले भी ताड़ी पीने लगे हैं। गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ताड़ी निकालने को एक व्यवसाय की तरह आगे बढ़ा रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER