AMAR UJALA : Apr 10, 2020, 11:58 AM
कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के देशों से संयुक्त राष्ट्र ने एकजुट होकर इस वैश्विक आपदा से लड़ने की अपील की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने महामारी के इतर आतंकी समूहों की ओर से खड़ी होने वाली चुनौतियों से आगाह रहने को कहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस वक्त ज्यादातर देश कोरोना महामारी से जुझ रहे हैं और इस वैश्विक आपदा के परिणाम भुगत रहे हैं। हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई परिवार टूट चुके हैं। अस्पतालों पर मरीजों का बोझ है और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर काम का दबाव है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस वक्त ज्यादातर देश कोरोना महामारी से जुझ रहे हैं और इस वैश्विक आपदा के परिणाम भुगत रहे हैं। हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई परिवार टूट चुके हैं। अस्पतालों पर मरीजों का बोझ है और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर काम का दबाव है।
उन्होंने कहा कि कोरोना एक स्वास्थ्य संकट है। इस महामारी का दुष्परिणाम दूरगामी होगा। ऐसे में जबकि तमाम देशों की सरकारें इस आपदा से निपटने में जुटी हुई हैं आतंकी संगठन इसका फायदा उठा सकते हैं। इन हालात में जैविक आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है।While #COVID19 is first&foremost a health crisis, its implications are much more far-reaching.Terrorist groups may see window of opportunity to strike while the attention of most Governments is turned towards pandemic: UN Secretary-General Antonio Guterres to UN Security Council https://t.co/FeqeSmOSX9
— ANI (@ANI) April 9, 2020