एंटरटेनमेंट डेस्क / बिना ब्लाउज की साड़ी पहने नजर आईं ये एक्ट्रेस, मचा बवाल

एक्ट्रेस Soundarya Sharma मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। पेशेवर डेंटिस्ट होने के साथसाथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सौंदर्य शर्मा ने बैचलर ऑफ डेंटल स्टडी करने के बाद दिल्ली के कई हॉस्पिटल में काम भी किया। इसी दौरान एक ऑडिशन ने उन्हें मुंबई पहुंचा दिया। मुंबई पहुंच उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहिए।

News Dezire : Apr 11, 2020, 02:48 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | एक्ट्रेस Soundarya Sharma मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं। पेशेवर डेंटिस्ट होने के साथसाथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सौंदर्य शर्मा ने बैचलर ऑफ डेंटल स्टडी करने के बाद दिल्ली के कई हॉस्पिटल में काम भी किया। इसी दौरान एक ऑडिशन ने उन्हें मुंबई पहुंचा दिया। मुंबई पहुंच उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहिए।

इसके बाद उन्होंने ACT1 थिएटर ग्रुप और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा NSD से विधिवत एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने क्लासिकल संगीत भी सिखा है। वह गिटार भी बजाती हैं। कुल मिलाकर Soundarya Sharma में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है।

View this post on Instagram

जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें, धड़के ज़ोरों से, ऐसा तो कभी होता नहीं, मिलके ग़ैरों से दूर जाना नहीं तुमको ए क़सम, खुद से ज़्यादा तुम्हें चाहतें हैं सनम, दिल में जो भी है तेरा ही तो है... क़त्ल अगर करना हो, करना धीरे से... उफ़्फ़ भी नहीं निकलेगी मेरे होठों से... दूर जाना नहीं मुझसे ए सनम। 🎶🌸 #OnLoop🎵 #QuarantineFavorite #MyFavouriteSaree

A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma) on

लेकिन इस वक्त वह अपनी प्रतिभा के कारण नहीं बल्कि अपने पहनावे को लेकर चर्चा में हैं। Soundarya Sharma ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह बिना ब्लाउज की साड़ी पहनी हुई हैं। इस साड़ी में वह बेहद हॉट लग रही हैं, लेकिन उनके फैन्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वैसे भी Soundarya Sharma बेहद खूबसूरत हैं। उनके इंस्ट्राग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरें हैं। आप भी देखिए Soundarya Sharma की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें।