भोपाल / हादसा: रायसेन के पास बस पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी, 6 की मौत, कई लोग लापता

Dainik Bhaskar : Oct 03, 2019, 01:31 PM
भोेपाल | मध्यप्रदेश के इंदौर से छतरपुर जा रही बस बुधवार रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसा रायसेन स्थित दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर हुआ। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। 22 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे समेत कई लापता लोगों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि ओम साई राम ट्रैवल्स की बस पुल पर बड़े गड्‌ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में समा गई। नदी में बहाव तेज होने के कारण रात को रेस्क्यू में दिक्कत आई। पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। देर रात तक 5 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

झटका लगा, आंख खुली तो पानी में डूबी थी बस

हादसे में बचे आशुतोष त्रिपाठी ने बताया, ''बस में सभी लोग सो रहे थे। अचानक जोर का झटका लगा और यात्री एक के ऊपर एक गिर गए। चीख-पुकार मचने लगी। झटके से पीछे का गेट खुल गया और मैं जैसे-तेसे बस से बाहर आ गया। मैं प्रैक्टिकल देने के लिए इंदौर से सतना जा रहा था।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER