उतर प्रदेश / पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान

Zoom News : Jul 10, 2021, 06:31 AM
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से गिरते हुए नदी में सीधी खड़ी हो गई। रोडवेज बस में सवार यात्रियों की इस हादसे के दौरान सांसें अटक गईं। हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है, उधर सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

ये हादसा कानपुर के बिल्हौर में जीटी रोड पर हुआ। बताया गया है कि तेज बारिश हो  रही थी। इस दौरान सवारियां लेकर कानपुर से आ रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस फिसलते हुए अटक नदी की पुलिया से टकराई और नदी में गिर गई।

बस यहां से पूरी तरह पलटी नहीं, बल्कि नदी में गिरकर सीधे खड़ी हो गई। इस हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना देख दौड़े ग्रामीणों ने बारिश के दौरान ही सीढ़ी लगाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। 

इस हादसे के दौरान यात्री बुरी तरह से घबरा गए। बस में से ​बाहर निकलने के लिए कोई खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दिया, तो किसी ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान महिलाएं बेबस नजर आईं।

ग्रामीणों द्वारा बस के एक सिरे को रस्सी से बांध दिया था, जिससे बस नदी में न गिर जाए। इसके साथ ही महिलाओं को निकालने के लिए वहां एक सीढ़ी का सहारा लिया गया, जिससे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। 

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गनीमत ये रही कि नदी में पानी कम था, जिसकी वजह से सभी यात्री बस में से आसानी से सुरक्षित बाहर निकाले जा सके। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER