राजनीति / राम मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता, मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने ही रखी थी: शिवसेना

India TV : Dec 17, 2019, 04:13 PM
नागपुर | शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि दुनियाभर में बसे भारतीयों की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के भीतर भव्य राम मंदिर बनेगा। शाह के इस बयान पर राउत ने महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह ने यह सही कहा है कि आसमान छूता राम मंदिर बनेगा। लेकिन मंदिर की नींव रखने का काम शिवसेना ने किया था।’’ 

यह पूछने पर कि क्या इसका मतलब है कि राम मंदिर के लिए श्रेय भाजपा को जाता है, राउत ने कहा, ‘‘नहीं, इसका श्रेय लाखों, करोड़ों कार सेवकों को जाता है जिसमें विहिप, साधु, संत, भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। श्रेय किसी एक दल को नहीं बल्कि सबको जाता है।’’ 

इस बीच, राज्य विधानसभा के यहां जारी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, भाजपा विधायक फ्लेक्स बोर्ड के साथ आज विधानसभा तक पहुंचे जिन पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी। 

एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा ‘‘अब वह ‘सामना’ पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन सत्ता में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लगातार कहते थे कि वह मराठी प्रकाशन नहीं पढ़ते।’’ राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘सत्ता में रहते हुए अगर वे ‘सामना’ पढ़ते तो शायद सत्ता में बने रहते।’’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER