Coronavirus / इस देश की रक्षा मंत्री ने बोला बड़ा झूठ, कबूल भी किया

Zee News : Sep 24, 2020, 07:44 AM
पेरिसः फ्रांस की रक्षा मंत्री (France's defense minister) ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने चीनी शहर वुहान से फ्रांसिसी नागरिकों को सुरक्षित निकालने वाले वायुसेना के कर्मियों के लिए वायरस सुरक्षा के बारे में देश को गुमराह किया था।

रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने यह खुलासा सीनेट की जांच समिति के समक्ष किया जो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सरकार की विश्वसनीयता के लिए एक झटका है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरान (Olivier Véran) कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जनवरी में जब चीन वुहान शहर को बंद कर रहा था तो फ्रांस सरकार ने वहां से अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए उड़ानों की शुरुआत की। वुहान से इस तरह की पहली उड़ान 31 जनवरी को वापस आई थी।

बता दें कि फ्रांस में कोरोना वायरस से 31,400 लोगों की मौत हो चुकी है और इस महामारी से मृतकों के मामले में फ्रांस यूरोप में ब्रिटेन और इटली के बाद तीसरे स्थान पर है। फ्रांस में अब एक दिन में वायरस के लगभग 10,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER