मनोरंजन / 'वॉर' का एक एक्शन सीन फिल्माने के लिए पुर्तगाल में दो दिन बंद रहा वर्ल्ड फेमस लुइस ब्रिज

Dainik Bhaskar : Aug 30, 2019, 11:57 AM
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म 'वॉर' की शूटिंग दुनिया के कई 7 देशों के 15 शहरों में हुई है। फिल्म का एक एक्शन सीन पुर्तगाल के पोर्टो शहर में भी फिल्माया गया है। इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उस शहर के सबसे बड़े लुइस पुल को दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था। 

निर्देशक सिद्धार्थ बताते हैं, ‘‘हमने पोर्टो में ऋतिक-टाइगर के बीच एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की। इस जबरदस्त दृश्य में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए पोर्टो में मुख्य पुल को दो दिनों के लिए बंद करने की जरूरत थी, ताकि इस दृश्य के बेहतर तरीके से शूट किया जा सके।’’

अधिकारियों का बेहतर सहयोग मिला

सिद्धार्थ ने बताया, ‘‘हमें स्थानीय अधिकारियों का भी बेहतर सहयोग मिला और इस कारण इस रोमांचक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी हो पाई। इस दौरान स्थानीय लोग काफी उत्सुक रहे और यह देखने के लिए भी वहां पहुंचे कि आखिर किस फिल्म के लिए इस पुल को बंद किया गया है।’’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER