COVID-19 Update / Rajasthan में Lockdown का असर, Corona के आंकड़ों में लगातार कमी

Zoom News : May 16, 2021, 07:05 AM
Jaipur : राजस्थान में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। कोरोना (Coronavirus) के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 14289 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक दिन में 155 लोगों की कोरोना से मौत (Covid Latest Update) हुई है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 2 हजार 823, जोधपुर में 708, उदयपुर में 688, अलवर में 1368 अजमेर से 496 नए मामले सामने आए हैं। बारां से 190, बाड़मेर से 203, चित्तौड़गढ़ से 417, चूरू से 342, दौसा से 341, जैसलमेर से 496, कोटा से 773, सीकर से 674 और झुंझुनूं से 574 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना (Corona Infection) से रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 13 हजार 270 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

वहीं, देश में भी कोरोना के नए केस में गिरावट आई है। 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 26 हजार केस मिले है। 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। देश में एक दिन में 3 हजार 876 संक्रमितों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के 36 लाख एक्टिव केस हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER