India Lockdown / लॉकडाउन का मजाक, लोगों ने चप्पलों को घेरे में रखा, खुद करने लगे बातें

उत्तर प्रदेश | लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए मोदी सरकार ने गरीबों के जन धन खाते में पैसे भेजे हैं। इन पैसों को बैंक से निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ जुट रही है। कड़ी धूप में लोग खड़े होने से परेशान हो गए तो चप्पलों को तो सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान में रखते हुए गोलों के बीच रख दिया लेकिन खुद छांव में खड़े होकर बातें करने लगे। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित पूरनपुर कस्बे में ऐसा ही हाल हो रहा है।

AajTak : Apr 11, 2020, 08:48 AM
India Lockdown: लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए मोदी सरकार ने गरीबों के जन धन खाते में पैसे भेजे हैं। इन पैसों को बैंक से निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ जुट रही है। कड़ी धूप में लोग खड़े होने से परेशान हो गए तो चप्पलों को तो सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान में रखते हुए गोलों के बीच रख दिया लेकिन खुद छांव में खड़े होकर बातें करने लगे।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित पूरनपुर कस्बे में ऐसा ही हाल हो रहा है, जहां डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी चप्पलों की लाइन लगी है। 'बैंक ऑफ बड़ौदा' और माधोटांडा क्षेत्र में जनसुविधा केंद्र में बने बैंक के प्वाइंट के बाहर सोशल डिस्टेंस के लिए बने घेरे में लोग खड़े नहीं हो रहे।

बैंक के ग्राहक धूप से बचने के लिए अपनी चप्पल घेरे में उतार कर छांव में खड़े हो जाते हैं और धीरे-धीरे अपनी चप्पल आगे के गोले में खिसकाते जाते हैं। वहीं, कुछ लोग छांव में बैठकर एक साथ बातें करते हुए भी दिख रहे हैं।

इस बारे में जब लोगों से पूछा गया तो जवाब देते हुए वह बोले, "खड़े-खड़े देर हो गई। ऊपर से तेज धूप है, जिसके कारण हम लोगों ने घेरे में अपनी-अपनी चप्पलें उतार दी हैं।" चप्पलों की कतार इतनी लंबी है जिसको देख कर ताज्जुब हो रहा है। चप्पलों की कतार डेढ़ से दो किलोमीटर तक लगी हुई है।