विशेष / व्यक्ति ने 30 साल रोजाना सिगरेट पी, दोनों फेफड़े काले पड़े; ट्रांसप्लांट नहीं हो सके

Dainik Bhaskar : Nov 20, 2019, 03:07 PM
बीजिंग | चीन के जिआंगसु के वूशी पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मृत व्यक्ति के फेफड़े ट्रांसप्लांट करने से मना कर दिया। दरअसल, व्यक्ति 30 साल तक रोजाना एक डिब्बी सिगरेट पीता रहा। इस कारण उसके फेफड़े काले पड़ गए थे। 

डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- क्या आप में अब भी धूम्रपान करने की हिम्मत है? यदि आप बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं तो ट्रांसप्लांट के लिए आपके फेफड़े कभी भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन

डॉक्टरों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को 2.5 करोड़ लोगों ने देखा और अब तक का सबसे अच्छा धूम्रपान विरोधी विज्ञापन माना। 

मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी

नेशनल हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर पीटर ओपेंशॉ ने कहा, ‘मरीज के फेफड़े में सूजन थी। उसे सांस लेने में तकलीफ होती थी। ट्रांसप्लांट होने पर यह दूसरे मरीज को सांस लेने में परेशानी पैदा करता।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER