कोरोना अलर्ट / कोरोना की त्रासदी, इस देश में अपनों का शव सड़क पर छोड़कर जा रहे लोग

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से कई देशों में इतने लोगों की मौत हो गई है कि उनके अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं और कई दिनों तक लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का जो अपमान हो रहा है उसे जानकर आप इस महामारी की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं।

AajTak : Apr 15, 2020, 03:56 PM
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से कई देशों में इतने लोगों की मौत हो गई है कि उनके अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं और कई दिनों तक लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में  कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का जो अपमान हो रहा है उसे जानकर आप इस महामारी की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं।

इक्वाडोर में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अब लोग सड़कों पर ही छोड़ देने के लिए मजबूर हो गए हैं। परिजन शवों को रास्ते पर ही छोड़कर लौट जा रहे हैं क्योंकि उन्हें दफनाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मौत के बढ़ते आंकड़ों के बाद अब वहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। रोज दर्जनों शव दफानाए जा रहे हैं।

इक्वाडोर में स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर परेशान हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी की वजह से कई लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है और जब इसके बाद मरीज की मौत हो रही है तो उन्हें दफनाने के लिए जगह भी नहीं है।

इक्वाडोर में इस वक्त साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 350 से ज्यादा लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है।

एक स्थानीय महिला ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उसके माता-पिता की मौत हो गई लेकिन उनका शव सड़क पर पड़ा हुआ है और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जगह का इंतजार