Indian Railways / राजस्थान के इस रेल रूट पर कल से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए क्या है इसकी वजह?

रेलवे की ओर से जोधपुर मंडल पर जोधपुर-बाड़मेर रेलखंड पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द की घोषणा की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बालोतरा-बाड़मेर-बालोतरा के मध्य रद्द रहेगी। इसके साथ ही जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है।

Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2021, 06:55 AM
नई दिल्ली। रेलवे की ओर से जोधपुर मंडल पर जोधपुर-बाड़मेर रेलखंड पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द की घोषणा की गई है। यह ट्रेन  दोनों दिशाओं में बालोतरा-बाड़मेर-बालोतरा के मध्य  रद्द रहेगी। इसके साथ ही जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। इसकी वजह से भी इस रूट पर डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेन दोनों दिशाओं में आंशिक रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जोधपुर मण्डल पर जोधपुर-बाडमेर रेलखण्ड पर गोल-भीमरलाई स्टेशनों के मध्य रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण दिनांक 01।06।21, मंगलवार को 08।30 बजे 15।30 बजे तक 07 घण्टे का ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें आंशिक रद्द रहेगीः-

1 गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.06.21, मंगलवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बालोतरा स्टेशन तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा बालोतरा-बाडमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2 गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.06.21, मंगलवार को बाडमेर के स्थान पर बालोतरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बाडमेर-बालोतरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इंजीनियरिंग ब्लाॅक के कारण ये ट्रेनें कल से रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-रेन व डेगाना-गच्छीपुरा स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है।

इसकी वजह से संचालित निम्न रेलसेवाओं के आंशिक रद्द की अवधि में विस्तार किया जा रहा है-

1 गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01।06।21 से 10।06।21 तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2 गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01।06।21 से 10।06।21 तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।