Zee News : Apr 26, 2020, 08:31 PM
बीजिंग/वुहान: चीन के वुहान (wuhan) में रविवार को पहली बार कोरोना वायरस (coronavirus) का एक भी मामला सामने नहीं आया। अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या रविवार को पहली बार शून्य हो गई। यह शहर के लिए एक और मील का पत्थर है जिसे 76 दिन के लॉकडाउन के बाद 8 अप्रैल को खोला गया था।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, ‘‘परिणाम वुहान में चिकित्साकर्मियों के कठिन प्रयासों’’ और उन लोगों की मदद से प्राप्त हुए जिन्हें वायरस के खिलाफ लड़ाई में शहर की सहायता के लिए देशभर से भेजा गया था।सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, वुहान में आखिरी मरीज शुक्रवार को ठीक हो गया, जिससे शहर में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या शून्य हो गई। हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया या इससे किसी की मौत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।आयोग ने कहा कि वुहान में ठीक होने के बाद 11 कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हुबेई में अभी तक कोविड-19 के 68,128 मामले सामने आए हैं जिसमें से 50,333 मामले वुहान में आए हैं।