बॉलीवुड / रामायण क्रेज के बीच वायरल हुई कंगना रनौत की ये फोटो, बचपन में बनी थीं माता सीता

कंगना रनौत की ये बचपन की फोटो उनके ट्विटर पर मौजूद फैन एकाउंट से शेयर की गई है। टीम कंगना रनौत नाम से इस एकाउंट पर कंगना की एक बचपन की फोटो शेयर की गई है। जिसमें छोटी कंगना लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। उन्होंने चूडियां और जूलरी भी पहन रखी है। इस फोटो में कंगना माता सीता बनी नजर आ रही हैं और वो आशीर्वाद का पोज देते हुए तस्वीर खिंचवा रही हैं।

News18 : Apr 11, 2020, 04:47 PM
मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच दूरदर्शन ने अपने दर्शकों के लिए सोशल मीडिया पर भारी डिमांड को देखते हुए धार्मिक सीरीज 'रामायण' (Ramayan) को दोबारा रिलीज किया है। इसकी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की एक्साइटमेंट साफ देखने को मिली। वहीं अब इस एक्साइटमेंट के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। इस फोटो में कंगना रनौत माता सीता बनी नजर आ रही हैं। उनकी ये क्यूट फोटो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस फोटो में कंगना के साथ दो अन्य बच्चे भी दिख रहे हैं।

कंगना रनौत की ये बचपन की फोटो उनके ट्विटर पर मौजूद फैन एकाउंट से शेयर की गई है। टीम कंगना रनौत नाम से इस एकाउंट पर कंगना की एक बचपन की फोटो शेयर की गई है। जिसमें छोटी कंगना लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। उन्होंने चूडियां और जूलरी भी पहन रखी है। इस फोटो में कंगना माता सीता बनी नजर आ रही हैं और वो आशीर्वाद का पोज देते हुए तस्वीर खिंचवा रही हैं।

कंगना की इस फोटो में एक अन्य बच्चा भगवान राम के किरदार में दिख रहा है और दूसरा बच्चा राम भक्त हनुमान बना नजर आ रहा है। वहीं इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'पूरे देश में #Ramayana का क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां देखिए #KanganaRanaut की एक थ्रोबैक फोटो उनके स्कूल के दिनों से। उन्होंने न सिर्फ सीता माता की तरह ड्रेस किया था, उनका रोल निभाया बल्कि इस प्ले को डायरेक्ट भी किया था'।

बात करें कंगना रनौत की तो इन दिनों वो अपनी फैमिली के साथ कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए होम क्वारंटाइन में हैं। वो परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए सभी को सुरक्षित रहने की सलाह भी दे रही हैं।