देश / इस राज्य ने दिया 12000 सुअरों को मारने का आदेश, 18000 की जा चुकी जान, ये है वजह

Zee News : Sep 24, 2020, 06:19 AM
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African swine fever) से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में करीब 12,000 सुअरों को मारने का बुधवार को आदेश दिया और अधिकारियों से कहा कि वह सुअरों के मालिकों को पर्याप्त मुआवजा दें। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायरस के कारण अब तक राज्य के 14 जिलों में 18,000 सुअरों की जान जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि सुअरों को मारने का काम 14 प्रभावित जिलों में रोग से बुरी तरह प्रभावित 30 क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा और यह काम तुरंत शुरू किया जाएगा।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER