दिल्ली / ड्यूटी से बचने के लिए तीन पुलिसकर्मियों ने बनाया ऐसा बहाना, हुए सस्पेंड

Zee News : May 01, 2020, 05:26 PM
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के शास्त्री पार्क मेट्रो थाने में तैनात 3 पुलिसकर्मियों (Delhi Police) को ड्यूटी से बचने के लिए झूठ बोलना भारी पड़ गया। दरअसल, अधिकारियों द्वारा ईस्ट दिल्ली में ड्यूटी पर भेजे जाने पर तीनों पुलिसकर्मियों ने बहाना बनाते हुए कहा था कि उनके थानें में एक SI की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और तीनों ने उनके साथ ड्यूटी की थी। 

ये जानने के बाद अधिकारियों ने तीनों को वापस शास्त्री पार्क थाना रवाना कर दिया गया। डीसीपी मेट्रो के मुताबिक जब मामले की जांच कराई तो पता चला कि तीनों पुलिसकर्मियों ने कोरोना से संक्रमित SI के साथ कोई ड्यूटी नहीं की है। जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

DM का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

इधर, सेंट्रल दिल्ली की DM निधि श्रीवास्तव के ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले के सामने आने के बाद DM निधि श्रीवास्तव से खुद को क्वारनटीन कर लिया है। ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट आज ही आई है। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER