हनुमानगढ़ / बुजुर्ग दादी की जिम्मेदारी निभाते हुए भी मजदूर के बेटे ने हासिल किए 90% अंक

Dainik Bhaskar : May 20, 2019, 11:18 AM
 टिब्बी| प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, अभाव में भी पनपती है। यह चरितार्थ कर दिखाया है मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले अलीशेर के बेटे अजूब खान ने। जानकारी के अनुसार कुलचंद्र निवासी मनरेगा में मजदूरी करने वाले अलीशेर मिरासी के बेटे अजूब खान ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। कस्बे के श्री सिद्धि विनायक स्कूल के छात्र अजूब खान की माता का 4 वर्ष पहले देहांत हो चुका है। घर में 90 वर्षीय दादी जिसे आंखों से दिखाई नहींं देता उनकी देखभाल आदि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी जिम्मेदारी व घर के काम करने के बाद भी कड़ी मेहनत व पढ़ाई के प्रति जुनून के चलते अजूब खान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं उसने अभाव में भी निरंतर कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल किया है। उसने बताया कि घर के काम करने के बाद स्कूल आवाजाही के बाद घर के काम व इसके बाद देर रात तक पढाई करना दैनिक जीवन के कार्य बन चुके थे। इसके बाद भी उसने समय के मैनेजमेंट के साथ साथ घर के कार्य व पढाई को निरंतर रखा। पड़ौसी बूटा सिंह बजरोत ने बताया कि अजूब खान की पढ़ाई के प्रति ईमानदारी से लग्न,निरंतर कड़ी मेहनत देखकर लगता था कि उसे एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER