मिलावट / राजस्थान में पाम आयल से नकली घी बनाया जा रहा था, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे

Zoom News : Jun 09, 2020, 06:16 PM
जालोर | जालोर पुलिस ने मंगलवार को तड़वा गांव में एक रहवासी बेरे पर नकली घी बनाने का कारोबार पकड़ा है। साथ ही नकली घी बनाने की बड़ी मात्रा में सामग्री पकड़ने में सफलता ​हासिल की है, हालांकि इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गया है।

 जानकारी के अनुसार मुख​बिर की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हिम्मत ​अभिलाष टांक के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी जयदेव सियाग के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस निरीक्षक देवेन्द्रसिंह व कोतवाली थानाधिकारी बाघसिंह के साथ तड़वा गांव में करणसिंह पुत्र तेजसिंह के बेरे पर दबिश दी गई।

 इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर करणसिंह मौके से फरार हो गया। दबिश के दौरान मौके से नकली घी बनाने की सामग्री व नकली को असली घी बनाकर पैकिंग के डिब्बे, ब्रांड्स के रेपर, पॉम आॅयल पाया गया। साथ ही घी बनाने के लिए गैस, भट्टी, डिब्बे पैंकिंग के लिए एक्युप्रेशर मशीन, डिब्बों के ढक्कन समेत घी के ब्रांडों के रेपर भी पाए गए।

तलाशी में नकली घी बनाने कई मशीन समेत पूरा कारोबार मिला। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर आरोपी करणसिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


- जालोर से डूंगरसिंह मंडलावत की रिपोर्ट

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER