सुशांत मामला / आज CBI का सुपर एक्शन संडे, सच की तलाश में दिन रात ऐसे कर रही जांच

Zee News : Aug 23, 2020, 08:47 AM
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में आज CBI के सुपर एक्शन का संडे है। CBI की टीमें लगातार केस के हर पहलू, हर गवाह और हर शक पर काम कर रही हैं। शनिवार को जिस तरह से सीबीआई की टीम ने सुबह से लेकर रात अपने एक्शन प्लान पर काम किया, उससे सच अब ज्यादा देर छुपा नहीं रह पाएगा। आइए डालते हैं सीबीआई की शनिवार को की गई जांच पर एक नजर...

*सुबह 11:05 मिनट पर सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची

*सुबह 11:30 बजे सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन गई

*दोपहर 12 बजे सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठाणी से DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू हुई

*दोपहर 1:20 मिनट पर सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम गेस्ट हाउस पहुंची

*दोपहर 2:30 बजे सीबीआई टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंची

*5:30 घंटे की पूछताछ और क्राइम रिक्रिएशन के बाद करीब 8 बजे सीबीआई की टीम सुशांत के घर से निकली

*रात करीब 9:30 बजे सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सांवत को पूछताछ के बाद जाने दिया गया।

बता दें, सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक और बात सामने आई है, जिसे लेकर पहले ही कई सवाल खड़े किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत के गले पर लिगेचर मार्क यानी गहरे निशान का जिक्र है। सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह फांसी से दम घुटना बताया गया है, लेकिन इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के गले पर लिगेचर मार्क होने का भी जिक्र है। लिगेचर मार्क जिसे आम भाषा में गहरा निशान कहते हैं। आमतौर पर ये यू शेप का होता है, जो बताता कि गला किसी रस्सी या उसी जैसी चीज से कसा गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER