देश / आज भारत कोविड-19 वैक्सीन के लिए किसी और देश पर निर्भर नहीं: पीएम मोदी

Zoom News : Aug 15, 2021, 09:59 AM
नई दिल्ली: देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा(National Flage) फहराया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर(Prachir) से 8वीं बार देश के नाम अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7.30 बजे अपना संबोधन शुरू किया। और भाषण 9:00 बजे खत्म हुआ। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन(Sambodhan) में देश की सभी संभावनाओं पर बात की। पीएम मोदी ने आज देश को सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास का नारा दिया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों यानी सबका प्रयास के बिना यह प्रयास अधूरा रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अभी से जुट जाना है। हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है। यही समय है, सही समय है। बदलते हुए युग के अनुकूल हमें भी अपनेआप को ढालना होगा। इस दौरान पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि अमृत काल 25 वर्षों का है, लेकिन हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इंतजार नहीं करना है। हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है, सही समय है। हमें एक नागरिक(People) के नाते भी अपने आपको भी बदलना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में भी वो समय आ गया है। देश की आजादी के 75 वर्ष के मौकों को यूं ही नहीं जाने देना है बल्कि हमें अगले 25 वर्षों के लिए संकल्प लक्ष्य बनाने हैं।

ताकि आजादी के शताब्दी वर्ष तक हम नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में विकास(devlopment) का नया बुनियादी ढांचा तैयार करना है। पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही पूर्वोत्तर के हर क्षेत्र तक रेल लाइनें बिछ जाएंगी, जिससे ये इलाका बांग्लादेश, म्यांमार और अन्य पड़ोसी देशों से जुड़ जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का कार्य चल रहा है, जल्द ही वहां विधानसभा चुनाव(Vidhan Sabha) का रास्ता भी प्रशस्त होगा। लद्दाख में भी यूनिवर्सिटी का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे हिस्सों की तुलना में भारत में कम संक्रमित मरीज हैं।

हम ज्यादा नागरिकों को बचा सके हैं लेकिन ये पीठ थपथपाने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कहना है कि कोरोना चुनौती नहीं थी, यह हमारे आगे के रास्तों को बंद करने वाली व्यवस्था बन जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना वैक्सीन(vaicsin) के लिए किसी और देश पर निर्भर नहीं हैं। भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता। पोलियो(Poliyo) वैक्सीन पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम देश में चल रहा है। 54 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुकी है। कोविन कार्यक्रम को भी उन्होंने सराहा। कोरोना महामारी के समय 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज देकर उनके घरों के चूल्हे को जलाकर रखा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER