इंडिया / जल्द ही भारत के साथ ट्रेड डील होगी: पीएम मोदी के साथ मुलाकात में ट्रंप

Zoom News : Sep 25, 2019, 10:31 AM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही उनका देश भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएगा. इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "हम इस पर अच्छा कर रहे हैं... मुझे लगता है कि जल्द ही हम व्यापार समझौता कर लेंगे." संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या भारत- अमेरिका वार्ता में किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और कई जटिल मुद्दों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ट्रम्प न सिर्फ मेरे, बल्कि भारत के अच्छे दोस्त- मोदी

मोदी ने कहा- ह्यूस्टन आने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का शुक्रिया। वे न सिर्फ मेरे, बल्कि भारत के भी अच्छे दोस्त हैं। यह एक अच्छा संकेत है। भारत-अमेरिका घनिष्ठ मित्र हैं। मूल्यों के आधार पर हमारी मित्रता आगे बढ़ती जा रही है। जहां तक भारत-अमेरिका के व्यापार का सवाल है मैं इस बात से खुश हूं कि एनर्जी सेक्टर में 2.5 अरब यूएस डॉलर के निवेश के एमओयू साइन किए गए हैं। इससे आने वाले दिनों में 60 मिलियन डॉलर का व्यापार होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने ट्रम्प से कहा कि हमने पाक पीएम को शपथ ग्रहण में बुलाया, न्यूनतम सुरक्षा के साथ लाहौर यात्रा की, लेकिन बदले में हमें आतंकी हमले ही मिले।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER