बिहार / दर्दनाक घटना, झोपड़ी में लगी आग, भुट्टा पका रहे 6 बच्चों की झुलसकर मौत

Zoom News : Mar 30, 2021, 05:19 PM
बिहार के अररिया में आज (मंगलवार) को बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है। यहां आग 6 बच्चों की मौत का कारण बनकर आई। बच्चे झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे, तभी झोपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई। इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच थी।

घटना अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव की है। मंगलवार को यहां छोटे-छोटे बच्चे मकई (मक्का) का भुट्टा पका रहे थे। भुट्टा पकाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में लग गई। इससे कोई भी बच्चे वहां से भाग नहीं सके और उनकी झुलसकर मौत हो गई। सभी बच्चे 3 से 6 साल के थे।

इस हादसे में जान गंवाने वालों में 3 साल की गुलनाज, 4 साल का बरकस, 5-5 साल के अशरफ, अली हसन औऱ खुशनिहार के अलावा 6 साल का दिलवर शामिल है। इस घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER