विश्व / ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया फादर ऑफ नेशन

NavBharat Times : Sep 25, 2019, 07:41 AM
न्यूयॉर्क. पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ केमिस्ट्री इन दिनों खूब नजर आ रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बताया। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ले से भी की। मौका था दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस वार्ता का। बता दें कि इससे ठीक पहले ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' रैली के दौरान ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ की थी। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ट्रंप ने पाक का नाम लिए बगैर आतंकवाद के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी इसे देखेंगे।

डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।'

वहीं, जब ट्रंप से ह्यूस्टन इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी दाईं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं।' एल्विस प्रेस्ले अमेरिकी सिंगर और ऐक्टर थे। उन्हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' कहा जाता था।

मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता में अमेरिका ने सीधा संदेश दिया कि पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत आजाद है। दरअसल, भारतीय पत्रकारों ने उनसे कहा कि पाक पीएम ने स्वीकार किया है कि अलकायदा को आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है। इस बयान को वह किस तरह देखते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी इस मामले को देख लेंगे।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER