विदेश / यूएई ने भारत समेत 15 देशों के पूर्ण टीकाकरण वाले नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाया

Zoom News : Sep 11, 2021, 07:17 AM
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत समेत 15 देशों से डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित टीका लगवा चुके लोगों को वापसी का रास्ता साफ कर दिया है। नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने शुक्रवार को कहा कि बारह सितंबर से टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोग यूएई आ सकते हैं।

एनसीईएमए ने कहा है कि लोगों को वापसी से पहले अपने टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी आईसीए की वेबसाइट पर देनी होगी। आईसीए से अनुमति मिलने के बाद ही ये लोग वापसी कर सकते हैं। 

निगेटिव रिपोर्ट भी होगी जरूरी

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार यूएई जाने वाले लोगों को टीकाकरण प्रमाणपत्र के साथ कोरोना की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी है। रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। सैंपल की जांच रिपोर्ट के साथ क्यूआर कोड का होना भी जरूरी है जिससे एयरपोर्ट पर उसकी आसानी से पुष्टि हो सके। 16 साल से कम उम्र के बच्चों को इन नियमों से राहत रहेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER