दुनिया / तेहरान में यूक्रेन का विमान क्रैश, 180 यात्रियों की तलाश जारी, देखें Video

News18 : Jan 08, 2020, 09:53 AM
तेहरान। ईरान के तेहरान में यूक्रेन का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के विमान बोइंग-737 में कुल 180 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों की तलाश जारी है।

इस विमान ने तेहरान से उड़ान भरी थी और कीएफ जा रहा था। कीएफ यूक्रेन की राजधानी है।

ईरानी समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा सुबह 9 बजे राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी एयरपोर्ट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान टेकऑफ के बाद ही क्रैश हो गया। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।


बता दें कि आज सुबह से ही ईरान की घटनाएं मीडिया में छाई हुई हैं। ईरान ने सुबह ही इराक के बगदाद में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए हैं। उसके कुछ घंटे बाद ही यूक्रेन का यात्री विमान बोइंग 737 तेहरान एयरपोर्ट के नजदीक क्रैश हो गया। इसके कुछ देर बाद ही ईरान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप का पहला झटका 5।5 का था, जबकि दूसरा झटका 4।9 का आया। ये दोनों झटके सुबह 9:40 से 9:50 के बीच महसूस किए गए। खास बात ये है कि जहां भूकंप के झटके मसहूस किए गए, वहीं ईरान का न्यूक्लियर रिएक्टर भी हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER