उत्तर प्रदेश / अखिलेश के ऑफर पर केशव का जवाब, कहा- तिलमिला गए हैं, संघ की शाखा में जाना शुरू करें

Zoom News : Dec 02, 2022, 06:22 PM
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ऑफर का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव की तरह सत्ता के लालत के लिए राजनीति में नहीं हैं, बल्कि समाज सेवा के लिए बने हैं. जी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को शाखा में ट्रेनिंग लेना चाहिए, तभी समझ आएगा कि उनका ऑफर देना बेकार है. वो बूथ पर कब्जा करके राजनीति करते आए हैं जो अब होने वाला नहीं है. दरअसल, एक दिन पहले यानी गुरुवार को अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम को ऑफर देते हुए कहा था कि डिप्टी सीएम के पद में क्या रखा है, आप हमारे साथ आओ, हमारे 100 विधायक आपके साथ हो जाएंगे और आप मुख्यमंत्री बन जाना.

अखिलेश यादव के ऑफर वाले सवाल पर उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव का फ्रस्ट्रेशन आप भी समझते हैं मैं भी समझता हूं. वो आजमगढ़ हार चुके हैं, रामपुर हार चुके हैं, मैनपुरी भी हार चुके हैं, अब 5 दिसंबर को सिर्फ वोटिंग और 8 दिसंबर को गिनती बाकी है. ऐसे समय पर वह इस तरह की बात कर रहे हैं. वह पहले भी इस तरह की बात कर चुके हैं. मैं कह चुका हूं कि इस तरह के प्रस्ताव को मैं ठुकराता हूं. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं. हम सत्ता के लिए या कोई पद लोलुपता के लिए नहीं बने हैं, हम तो देश और समाज की सेवा के लिए बने हैं.'

'अखिलेश को नहीं पता कि कहां क्या बोलना है'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें संघ में यही सिखाया जाता है. मैं उनको कहना चाहता हूं कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाना शुरू करें और जिस तरह का प्रशिक्षण होता है, वह कर लेंगे तो उनको समझ में आएगा कि यह जो ऑफर देते हैं, वह बहुत गलत करते हैं. उन्हें समझ नहीं आता, वह गड़बड़ा गए हैं, तिलमिला गए हैं कि कहां क्या बोलना है. वह गुंडई के बल पर जो बूथ पर कब्जा करते थे, वह नहीं अब कर पाएंगे. पैसे से जो खरीदते थे अब नहीं खरीद पाएंगे. भारतीय जनता पार्टी स्वछता की राजनीति करती है.'

'समान नागरिक संहिता हमारा संकल्प'

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे और उसी को हम आगे बढ़ा रहे हैं. जहां तक उत्तर प्रदेश की बात है, हम उसमें भी पीछे नहीं हैं. आपको जल्दी तस्वीर देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अभी विधानसभा चुनाव में गुजरात में भी हमारी पार्टी ने इसको संकल्प पत्र में शामिल किया है.'

केंद्र की तरफ से समान नागरिकता को लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह विषय मेरे स्तर का नहीं है लेकिन राज्य अपने अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. मैं मानता हूं कि सारे राजनीतिक दलों को इस पर समर्थन देना चाहिए, एक साथ आगे बढ़ना चाहिए.'

लव जिहाद पर कहा- बेटियां सजग रहें

लव जिहाद की घटनाओं पर डिप्टी सीएम ने कहा, 'बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. प्रेम करना तो सिखाया जाता है लेकिन प्रेम की आड़ में इस तरह की बर्बर हत्या कर देना, यह मानवता को शर्मसार करने वाली बात है. जो भी कानून के स्तर पर करना है वह किया जाएगा लेकिन आज की आवश्यकता है कि हर बेटी सजग रहे, सावधान रहें, परिवार सावधान रहें. इस तरह जो लोग बच्चियों को फंसाते हैं और इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं देखते रहिए उस पर काम होगा.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER