कोरोना वायरस / यूपी में कोविड-19 के 33,214 नए केस व 187 मौतें दर्ज, सर्वाधिक दैनिक वृद्धि

Zoom News : Apr 22, 2021, 06:48 AM
लखनऊ: दिन पर दिन बेकाबू हो रहा कोरोना रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है। यूपी में कोरोना ने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है। बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। एक तो कोरोना ऊपर से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों में खौफ पैदा होता जा रहा है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक दिन पहले दो लाख 25 हजार 269 सैंपल्स की जांच की गई थी। जब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय दो लाख 42 हजार 265 एक्टिव केस हैं। अब तक 6,89,900 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। संक्रमण से अब तक प्रदेश में 10 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को दे़खते हुए अब तक 93,76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 1769611 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है। 

ललितपुर में कोरोना संक्रमण के 348 नये मामले

ललितपुर में बुधवार को 348 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सरकारी आंकडों के अनुसार मरीजों में कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर मरने वालों की कुल संख्या अभी तक 6428 हो गई है। जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 219०  व ठीक हुए मरीजों की संख्या 4283 है व जिनमें आज सदर कोतवाली अन्तर्गत सिविल लाइन निवासी 60 साल की महिला की झांसी मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मरने की संख्या 55 हो गई है।

वाराणसी में 17,131 लोग कोरोना संक्रमित, 1287 नये

वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 1287 और लोग संक्रमित पाये गये, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17, 131 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 2,550 जांच परिणामों में 1287 में संक्रमण की पुष्टि हुई है,जिससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17,131 हो गई। उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों के साथ ही अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 47,788 हो गई, जिनमें से 30,206 इलाज के बाद स्वस्थ हुए तथा 451 की मृत्यु हो गई।  

गोंडा में कोरोना विस्फोट : एक दिन में 157 नए कोरोना पाजिटिव मरीज

कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के बीच बुधवार को शहर में कोरोना बम फूटा है। बीते  24 घंटों में शहर से 157 नए मरीजों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। बुधवार को जिले में कोरोना के कुल 272 पाजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 20 केस झंझरी व करनैलगंज 20 में रिपोर्ट हुए हैं। 10 केस कटराबाजार में और 17 केस शहर व आसपास के क्षेत्रों से हैं। ताबड़तोड़ पाजिटिव केस निकलने के बावजूद भी जांच कम हो रही हैं। जिस पाजिटिविटी रेट से कोरोना पाजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं। उसके अनुपात में यदि जांचे भी बढाई जाएं तो केस भी अधिक निकलने तय हैं। आलम यह है कि शहर में बढते संक्रमण को लेकर लोगों में इस कदर खौफ है कि लोग जांच कराने के लिए जिला अस्पताल तक भी आने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव रजिस्टर्ड केस बढ कर 1725 हो चुके हैं। जिसमें से 53 मरीज जिला अस्पताल में 74 मरीजों को एससीपीएम हास्पिटल में और 1594 कोविड पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER