IND vs SL / टीम इंडिया के स्विमिंग पूल में नहाने पर हंगामा, फैंस ने इस वजह से बुरी तरह किया ट्रोल

Zoom News : Jul 02, 2021, 02:39 PM
IND vs SL | भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी। श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के अलावा भारत (Team India) तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया गया।

स्विमिंग पूल में जमकर मजा ले रहे क्रिकेटर्स

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले टीम इंडिया (Team India) मस्ती के मूड में नजर आ रही है। भारतीय टीम के क्रिकेटर्स स्विमिंग पूल में जमकर मजा ले रहे हैं। BCCI ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में भारतीय टीम के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान धवन से लेकर युजवेंद्र चहल पूल में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

फैंस ने बुरी तरह किया ट्रोल

टीम इंडिया (Team India) को स्विमिंग पूल में नहाते देख सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने टीम इंडिया को ट्रोल करते हुए लिखा टीम इंडिया अपने खेल पर ध्यान दे, नहीं तो विराट कोहली की टेस्ट टीम को जिस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार मिली है, वैसी ही हार भारत की वनडे टीम को यहां मिलेगी।

पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। धवन की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नेतृत्व में यह सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका के दौरे पर राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसके लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं। वहीं, धवन इस दौरे पर कप्तान हैं तो भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER