बॉलीवुड / उर्वशी रौतेला पर तीसरी बार लगा Tweet कॉपी-पेस्ट करने का आरोप, लोगों ने की कुछ ऐसे खिंचाई

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर पहले भी कई बार दूसरों के ट्वीट को कॉपी करने का आरोप लग चुका है। वहीं एक बार इंस्ट्राग्राम पर भी विदेशी मॉडल को कॉपी करने से वह खूब चर्चा में आईं थीं। उनके इस कॉपी-पेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उनका खूब मजाक बना रहे हैं। कोई उनहें गुड फॉर नथिंग बता रहा तो कोई उन्हें शोहरत की भूखी।

Zee News : Apr 03, 2020, 01:52 PM
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पर पहले भी कई बार दूसरों के ट्वीट को कॉपी करने का आरोप लग चुका है। वहीं एक बार इंस्ट्राग्राम पर भी विदेशी मॉडल को कॉपी करने से वह खूब चर्चा में आईं थीं। उनके इस कॉपी-पेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उनका खूब मजाक बना रहे हैं। कोई उनहें गुड फॉर नथिंग बता रहा तो कोई उन्हें शोहरत की भूखी। यही नहीं इस बार तो न्यूयॉर्क के लेखक का ट्वीट उन्होंने कॉपी किया और उसके बाद उस लेखक ने उनके ट्वीट पर कमेंट कर दिया। इसके बाद तो पीछे से यूजर्स ने भी उर्वशी का खूब मजाक बनाने लगे।

पैरासाइट फिल्म की तारीफ वाला ट्वीट किया था कॉपी

न्यूयॉर्क के लेखक जेपी ब्रेमर्स ने ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट की तारीफ पर ट्वीट किया था। उसके कुछ देर बाद उर्वशी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से सेम वहीं ट्वीट अपने हैंडल से पोस्ट कर दिया। ये देखते ही यूजर्स ने उस पर कॉपी-पेस्ट करने का मजाक शुरू कर दिया। ट्वीट पर मजाक बनते देख हालांकि उर्वशी ने अपना ये ट्वीट डिलीट तो कर दिया लेकिन यूजर्स ने उसके स्क्रीनशॉट सेव कर लिए और उसे पोस्ट करने लगे।

न्यूयॉर्क के लेखक जेपी ब्रेमर्स ने भी ली चुटकी

ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क के लेखक जेपी ब्रेमर्स ने भी उर्वशी की चुटकी ले ली। जेपी ब्रेमर्स ने स्क्रीनशॉट  पर कमेट किया और कहा कि कम से कम आपको ग्रामर सही कर लेना चाहिए था, उनका ग्रामर कमजोर है। ये वाइब का हिस्सा है ??? वाह। इसके बाद एक और ट्वीट कर कमेंट किया कि इन सब के जड़ वह हैं। इसके बाद नेटीजन्स ने भी उर्वशी का खूब मजाक बना डाला।

पीएम मोदी और मॉडल गिगी को भी कर चुकी हैं कॉपी

इस बार उर्वशी का मजाक ज्यादा बनने की वजह यह भी रही कि उन्होंने ये तीसरी बार किया है। इससे पहले वह पीएम मोदी का ट्वीट और इंस्टाग्राम पर मॉडली गीगी को भी कॉपी कर चुकी हैं। उसके बाद भी उनका मजाक बना था लेकिन उससे उन्होंने सबक नहीं लिया और तीसरी बार ये गलती कर दी। पीएम मोदी के ट्वीट के स्क्रीनशॉट निकाल कर लोग फिर से नए ट्वीट के साथ शेयर करने लगे हैं। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने शबाना आजमी के एक्सीडेंट पर दुख जताया था। 2018 में भी उर्वशी ने विदेशी सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) का पोस्ट कॉपी पेस्ट किया था।