Zee News : Apr 19, 2020, 08:02 PM
बॉलीवुड डेस्क | एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नया गाना 'बीट पे ठुमका' (Beat pe Thumka) लॉकडाउन के बीच रिलीज हो गया है। इस जबरदस्त गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर धूम मचा दी है। इस सॉन्ग के वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) दुलहन के रूप में शानदार लग रही हैं और सबको अपना दीवाना बना रही हैं। यह गाना शनिवार को रिलीज हुआ। अब इस गाने को देखने के लिए उर्वशी के फैंस में होड़ लगी है।चार्टबस्टर 'कंगना विलायती' में सेक्सी मूव्स के बाद 'बीट पे ठुमका' (Beat Pe Thumka) में उर्वशी को देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। 'बीट पे ठुमका' एक शादी के थीम पर शूट किया गया है, जिसमें उर्वशी दुलहन के गेटअप में कमाल की लग रही हैं। उर्वशी ने सुनहरी चूड़ियों, मोटी पायल, झूमकों के साथ एक पारंपरिक हल्के नीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने के रिलीज होने के दो दिन बाद ही 1,249,150 व्यूज मिल चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की इसे अब सालों का वेडिंग एंथम कहा जा सकता है।
इस गाने को ज्योतिका टांगरी (Jyotica Tangri) ने गाया है जबकि इसके बोल आलोकिक राही (Alokik Rahi) और (अमजद नदीम) Amjad Nadeem ने लिखे हैं। कहानी युवा पीढ़ी, उनके प्रेम जीवन और उनके परिवारों के बीच के संबंधों के बारे में है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर है। उर्वशी रौतेला के विपरीत पांच लोग होंगे जो फिल्म में दिखाई देंगे और उनमें से एक हैं गौतम गुलाटी। फिल्म अजय लोहान द्वारा निर्देशित है, और लॉकडाउन के कारण हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ये फिल्म रिलीज कब होती है।आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा अपने हॉट लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। उनके म्यूजिक सिंगल्स को लोग काफी पसंद करते हैं। उर्वशी रौतेला उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 25 मीलियन फॉलोवर्स हो गए हैं।