NDTV : Apr 25, 2020, 03:06 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें, लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के कारण सभी के पास पर्याप्त समय है कि वह अपनी पुरानी यादो को ताजा कर सकें। अपने किसी पुराने एलबम के पन्नों को पलटकर समय को फिर से एक बार जिया जा सकें।ऐसे में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) इस समय का सही उपयोग कर रही हैं और अपनी यादों को ताजा कर रह हैं।
हाल ही में, उर्वशी (Urvashi Rautela Video) लगातार अपने पुराने वीडियो फैन्स के साथ साझा कर रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ब्लैक आउटफिट पहनकर रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज और स्टाइल देखने लायक है। उर्वशी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तूफानी रौतेला आ गई है।" एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फैन फॉलोविंग कमाल की है ।हाल ही वह इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर को पार करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गई है। इसके अलावा लॉकडाउन के बीच उनका नया सॉन्ग 'बीट पे ठुमका (Beat Pe Thumka)' रिलीज हुआ था, उर्वशी का यह सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद भी आया।