Kapil Sharma / कपिल शर्मा को यूजर ने किया ट्रोल- राजनीति मत कर, कॉमेडी कर चुप-चाप

Zoom News : Nov 29, 2020, 03:35 PM
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने किसानों के सपोर्ट में एक ट्वीट किया जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल कर दिया। लेकिन कपिल ने भी उस यूजर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी। दरअसल, कपिल ने ट्वीट किया, 'किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए।कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।'

किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए।कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।#farmers

कपिल के ट्वीट पर यूजर ने कमेंट किया, 'कॉमेडी कर चुप चाप , राजनीति करने की कोशिश मत कर ज्यादा किसान हितैसी बनने की कोशिश मत कर ,जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।

कॉमेडी कर चुप चाप , राजनीति करने की कोशिश मत कर

ज्यादा किसान हितैसी बनने की कोशिश मत कर ,जो काम तेरा है उस पर फोकस रख ,

यूजर के इस ट्वीट पर कपिल ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें। देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें। 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद।'

बता दें इन दिनों कपिल शर्मा शो भारती सिंह को लेकर काफी सुर्खियों में है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो के मेकर्स भारती को शो से बैन करना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि भारती की वजह से शो किसी कॉन्ट्रोवर्सी में आए। लेकिन कपिल मेकर्स के खिलाफ हैं।  

कीकू शारदा ने कही यह बात

कीकू शारदा से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैंने तो नहीं सुना कि भारती शो को अलविदा कह रही हैं। बस वह कल शूट पर मौजूद नहीं थी, इसके अलावा कोई और बात नहीं है। लेकिन यह काफी नॉर्मल बात है। वह हर एपिसोड के लिए शूट नहीं करती हैं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER