कोरोना वायरस / यूपी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 17,775 नए केस आए सामने, 281 लोगों की हुई मौत

Zoom News : May 13, 2021, 05:26 PM
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,775 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की संख्‍या बुधवार के मुकाबले करीब एक कम है। बुधवार को कोरोना वायरस के 18,125 नए मामले सामने आए थे जबकि 329 लोगों की मौत हो गई थी। 

इसके पहले राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। 30 अप्रैल को जहां राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,10,783 थी। वहीं आज सक्रिय मामले घटकर 2,04,658 हो गए हैं। प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,055 नए मामले सामने आए थे। दूसरी ओर गुरुवार को 17,775 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 17,775 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,425 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,04,658 है। अब तक कुल 13,59,676 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 86 प्रतिशत है।

उन्‍होंने बताया कि कल प्रदेश में 2,53,957 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल मिलाकर 1,13,14,207 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 30,12,689 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER